मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस ने प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम की खेप पकड़ी है। पुलिस ने सूचना के आधार पर 100 ग्राम अल्प्राजोलम के साथ एक आऱोपी कमलेश मालवीय को गिरफ्तार किया है.

बता दें कि अल्प्राजोलम प्रतिबंधित दवा की श्रेणी में आती है, यह दवा बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के नहीं दिया जाता है (नींद के लिए और अन्य मस्तिष्क संबंधी बीमारियों की दशा में दी जाने वाली दवा) । ऐसे में इतनी बड़ी मात्रा में दवा मिलना कई सवाल खड़ा करता है।

पुलिस के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में कमलेश ने बताया है कि वह स्मैक और अल्प्राजोलम प्रतापगढ़ जिले के ग्राम का गादोला के उमेश पाटीदार से लेकर आया था और जोधपुर में पप्पू बिश्नोई नामक तस्कर को देने जा रहा था.

यह इस बात कि ओर इशारा करता है कि ड्रग माफिया अब मोटे मुनाफे का लालच देकर दवा कारोबारियों को साथ मिलाकर प्रतिबंधित दवाओं की नशे के रूप में उपयोग के लिए तस्करी में जुटे हुए हैं