छ्त्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना पुलिस ने 400 प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान चौरसिया कालोनी संतोषी नगर रायपुर निवासी मो. सरफराज के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ओडिशा के कटक से दवा लाई थी। उसे नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि फारेस्ट कालोनी के पीछे सड़क किनारे पंडरी के पास एक व्यक्ति दोपहिया वाहन लिए खड़ा है, जो प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेचने के फिराक में है।

पुलिस ने हुलिए के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वाहन की तलाशी ली तो डिक्की में नशीली दवा मिली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बाइक और दवा जब्त कर ली गई।