अररिया :बिहार में फारबिसगंज थाना पुलिस ने पटना से आ रही बस से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप (कोडिनयुक्त) बरामद किया।

पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की। बस यात्रियों से भरी हुई थी, इस मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी फरार हो गए।

इस मामले की पुष्टि फारबिसगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने की। उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पटना से फारबिसगंज की ओर से शाही तिरुपति ट्रेवल्स नामक बस में भारी मात्रा में प्रतिबन्धित कोडिनयुक्त कफ सीरप तस्करी कर लाया जा रहा है।

पुलिस ने बस की तलाशी के दौरान यात्री के सामानों के साथ तीन बोरा में कफ सीरप बरामद किया गया। हालांकि पुलिसिया कार्रवाई को देख बस में सवार तस्कर भागने में सफल रहा।

तीन बोरा में 870 पीस प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सीरप बरामद किया गया है। पुलिस आरोपी के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।