अररिया-पूर्णिया फोरलेन पर मटियारी ओवरब्रिज के पास बंगाल नम्बर की एक लक्जरी कार से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। दरअसल इस मामले में पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय कर रखा था। इस बीच उन्हें सूचना मिली कि पूर्णिया की ओर से बंगाल नम्बर की कार में प्रतिबंधित कफ सिरप का जखीरा अररिया की ओर आ रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद नगर थानेदार सुनील कुमार ने पुलिस बल के साथ मटियारी ओवरब्रिज के पास वाहन चेकिंग लगाया। इस दौरान पूर्णिया की ओर से आ रही कार डब्ल्यूबी 06 सी 2135 को रुकने का इशारा किया लेकिन पुलिस को देख कार चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस ने खदेड़ कर रोका लेकिन चालक सहित कारोबारी भागने में सफल रहे। पुलिस ने कार को जब्त कर थाने लायी। हालांकि पुलिस को देखते ही प्रतिबंधित कफ़ सिरप के कारोबारी कार फोरलेन पर छोड़ फरार हो गये। पुलिस ने कार से 1035 बोतल कफ सिरप बरामद किया। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। बताया जाता है कि नगर थाना पुलिस को लंबे समय से क्षेत्र में अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरप का कारोबार किये जाने की शिकायत मिल रही थी। कार की जांच की गई तो 1035 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। नगर थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर कार मालिक का सत्यापन किया जा रहा है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।