भिवानी ( हरियाणा)। सामान्य अल्ट्रासाउंड कराकर गर्भ में लडक़ी होने की बात कह 55 हजार रुपए ठगने का मामला पकड़ में आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी अनुसार सोनीपत के सिविल सर्जन डॉ. वीके राजौर को गुप्त सूचना मिली थी कि दादरी का एक युवक भ्रूण लिंग जांच कराता है। इसके बाद सीएमओ सोनीपत ने रोहतक सिविल सर्जन से भी संपर्क साधा। रोहतक स्वास्थ्य विभाग टीम ने फर्जी ग्राहक तैयार कर दलाल संदीप निवासी गांव बिगोवा जिला दादरी से संपर्क साधा। उससे भ्रूण लिंग जांच के लिए 55 हजार रुपये में सहमति बनी। दलाल संदीप ने एक अकाउंट नंबर दिया। संदीप के अकाउंट में 50 हजार रुपये डलवाए गए। दलाल संदीप ने डिकॉय गर्भवती महिला को भ्रूण लिंग जांच के लिए भिवानी बुलाया। डिकॉय के साथ ही स्वास्थ्य विभाग रोहतक, सोनीपत की संयुक्त टीम भी भिवानी पहुंच गई थी। एक प्राइवेट लैब पर गर्भवती महिला का सामान्य अल्ट्रासाउंड करवाया। इसके बाद दलाल संदीप ने डिकॉय को बताया कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में लडक़ी आई है। इसी दौरान पहले से ही उस पर नजर लगाए बैठी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में संदीप ने स्वयं को लैब टेक्निशियन बताया। सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादियान ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद ही रोहतक, सोनीपत की संयुक्त टीम के साथ भिवानी की टीम तैयार कर अलर्ट किया गया था। जिले में भ्रूण लिंग जांच किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।