फतेहाबाद (हरियाणा)। जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बठिंडा के इंद्राणी हॉस्पिटल में छापेमारी कर भ्रूण लिंग जांच गिरोह पकड़ा है। गिरोह से जुड़े अल्ट्रासाउंड करने वाले बठिंडा के आरएमपी बजरंग, दलाल जगतार सिंह, गुरजीत सिंह फूस मंडी सरदूलगढ़ को विभागीय टीम ने रंगे हाथों मौके पर दबोच लिया। वहीं, फतेहाबाद के एक गांव की निवासी महिला रूपिंद्र कौर व उसके पति युगराज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। इस गिरोह की सरगना महिला रूपिंद्र कौर ही बताई गई है, जिसने खुद को एएनएम बताया था। उधर गिरोह के सदस्य बठिंडा के आरएमपी ने इंद्राणी हॉस्पिटल में खुद अल्ट्रासाउंड जांच करके डिकोय ग्राहक के गर्भ में लडक़ा बताया। भ्रूण लिंग जांच गिरोह के एक सदस्य गुरजीत सिंह फूस मंडी सरदूलगढ़ ने टीम को बताया कि महिला रुपिंदर कौर उसकी रिश्तेदार है।
बता दें कि बठिंडा के इंद्राणी अस्पताल में सिरसा स्वास्थ्य विभाग की टीम के काबू में आए गिरोह की सरगना रूपिंद्र कौर ने खुद को एएनएम बताकर आरएमपी व चहेते ग्रामीणों के जरिये अपना नेटवर्क बना रखा था। सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन को सूचना मिली कि सिरसा क्षेत्र में भ्रूण लिंग जांच गिरोह सक्रिय है। इसमें फतेहाबाद की एक महिला व उसका पति शामिल है। गिरोह के सदस्य पंजाब में भ्रूण लिंग जांच करवाने का कारोबार करते हैं। इसके बदले मोटी रकम ऐंठते हैं। सीएमओ डॉ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि टीम ने बठिंडा के इंद्राणी हॉस्पिटल में छापेमारी कर भ्रूण लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसमें गिरोह की सरगना महिला दलाल रूपिंद्र कौर, बठिंडा के एक आरएमपी सहित 5 के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।