रायसेन (मप्र)। खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने गौहरगंज तहसील के डोबाटोला गांव में एक मकान में अवैध तरीके से दवाओं का संग्रहण करने की सूचना पर दबिश दी। सीएमएचओ डॉ. एके शर्मा ने बताया कि टीम ने रतन लाल गुप्ता के मकान से तीन कार्टून दवाओं को जब्त किया है। दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। आरोपी रतनलाल गुप्ता इन दवाओं के क्रय-विक्रय या संग्रहण संबंधी कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा। गौरतलब है कि जिले में संचालित सभी दवा विक्रेताओं को औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियमावली 1945 के नियमानुसार ही दुकान संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नशे के रूप में दुरुपयोग होने वाली तथा गर्भपात की दवाइयों को डाक्टर के पर्चे बिना बिक्री नहीं करने के आदेश दिए हुए हैं।