रांची। औषधि नियंत्रक ऋतु सहाय के निर्देश पर दवा निरीक्षकों की तीन सदस्यीय टीम ने अवैध दवा कारोबार का भंडाफोड़ किया है। रांची के कमड़े आश्रम स्थित पूर्णानंद कॉलोनी में गणेश प्रसाद के दो तल्ला मकान में टीम ने पुलिस को साथ लेकर छापेमारी की। इस दौरान आठ कमरों में भरकर रखीं लाखों रुपए की अवैध होम्योपैथिक दवाएं जब्त की गई। सैकड़ों कार्टून दवाएं देखकर सभी हैरान रह गए। मकान मालिक गणेश प्रसाद से उक्त दवा बेचने या स्टॉक करने संबंधी लाइसेंस मांगा तो वह इसे नहीं दिखा पाया। इस पर टीम ने ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट-1940 की धारा 18 सी के तहत दवाएं जब्त कर ली। बाद में विभिन्न कंपनियों की जब्त दवाओं को आठ मालवाहक ऑटो में लादकर थाना भेज दिया गया। रातू थाना में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है।