सहरसा (बिहार)। पुलिस ने सहरसा बस्ती के एक सुनसान मकान में दबिश देकर 3000 बोतल कोरेक्स बरामद की हैं। छापामारी की सूचना मिलते ही कारोबारी मौके से फरार हो गए। ऐसे में कोरेक्स की सभी बोतलें जब्त कर सदर थाना लाई गई।
सदर थाना अध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सहरसा बस्ती में कोरेक्स की एक बड़ी खेप पहुंची है। सूचना के आधार पर सहरसा बस्ती निवासी शम्मीउद्दीन के घर पर छापेमारी की गई। इस दौरान एक सुनसान इलाके में बने घर के अंदर रखे 30 कार्टून कोरेक्स बरामद किया गया। इनमें लगभग तीन हजार बोतल कोरेक्स होने का अंदाजा लगाया गया है। मौके से किसी कारोबारी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। उक्त मकान और कारोबारी के रूप में सहरसा बस्ती निवासी शम्मी उद्दीन और अभिषेक कुमार के ऊपर कोरेक्स कारोबार को लेकर मामला दर्ज किया जाएगा। ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना दे दी गई है। उनके द्वारा जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। कोरेक्स के एक बोतल की कीमत लगभग 150 रुपए वसूली जाती है। इस प्रकार जब्त कोरेक्स की कीमत लगभग पांच लाख रुपए आंकी जा रही है।