लखनऊ। अक्सर डॉक्टरों द्वारा नींद की दिक्कत से जुझ रहे लोगों को मोडाफिनिल दवा लिखी जाती है लेकिन अब ये दवा परेशानी का सबब बनती दिख रही है। केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों के शोध में जो खुलासा हुआ है उसने सभी को हैरान कर दिया है। नींद की परेशानी का समाधान करने वाली दवा अब आपके शरीर को ही कमजोर कर रही है।

संस्थान के वैज्ञानिक डॉ़ नैबेद्य चट्टोपाध्याय और सब्यसाची सान्याल सहित उनकी टीम के शोध में इस दवा के साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं। डॉ़ नैबेद्य चट्टोपाध्याय ने बताया कि इस दवा का खूब उपयोग किया जा रहा है। एक रिव्यू आर्टिकल के अनुसार मोडाफिनिल दवा के उपयोग से एकाग्रता, सीखने की क्षमता और स्मृति में सुधार होता है। साथ ही इसके कई अन्य फायदे होने के भी दावे किए गए हैं। इसलिए इस पर शोध किया गया।

शोध में पाया गया है कि हड्डियों की निर्माण-कोशिकाओं से निकलने वाला एक दाहक (इनफ्लेमेट्री) हड्डियों को गला देता है। 30 साल की उम्र से पहले ही इंसानों में हड्डी की मजबूती में रुकावट पड़ जाती है। इससे आरंभिक गठिया और फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है। भारत में वैसे भी गठिया जैसी बीमारियां काफी संख्या में पाई जाती हैं। ऐसी अवस्था में मोडाफिनिल जैसी दवा बेहद नुकसानदायक साबित हो सकती हैं।