रोहतक। ड्रग विभाग और केमिस्ट एसोसिएशन की सहमति के बाद जिले में मास्क की कीमत 10 रुपए तय करने के बावजूद जगदीश कालोनी स्थित एक केमिस्ट को मास्क 25 रुपए में बेचते पकड़ा गया। ड्रग विभाग की टीम को स्टोर पर दबिश के दौरान कई अनियमितताएं मिलीं। इस पर आरोपी दुकानदार को नोटिस जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि नौवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बाजार में मास्क की डिमांड काफी बढ़ गई है। इस बात का लाभ उठाते हुए मेडिकल स्टोर संचालकों ने मास्क की कालाबाजारी शुरू कर दी। इस कारण ड्रग विभाग ने जिला केमिस्ट एसोसिएशन के साथ बैठक कर थ्रीलेयर मास्क व सेनेटाइजर की कीमतों पर कैप लगाने का निर्णय लिया। जिला ड्रग कंट्रोलर मंदीप मान ने बताया कि जगदीश कॉलोनी स्थित दो दवा दुकानों पर रेड की। इनमें एक बजाज मेडिकल स्टोर संचालक 25 रुपए में थ्रीलेयर मास्क बेचते पकड़ा गया। यहां जांच में कई कमियां मिलीं। बिल बुक मेंटेन नहीं थी और सेल-परचेज का रिकार्ड भी नहीं मिला।