झारखंड के धनबाद जिले में पिछले दो महीनों में मिजिल्स-रूबेला से चार बच्चों की मौत हो गई है। जिले में 40 से ज्यादा बच्चे इससे आक्रांत हैं।

ये सभी मामले धनबाद के ग्रामीण इलाकों के हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

प्रभावित इलाकों में विशेष अभियान चलाने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। स्वास्थ्य विभाग ने माना है कि धनबाद जिले के गोविंदपुर में दो और निरसा एवं टुंडी में एक-एक बच्चे की मौत मिजिल्स-रूबेला के चलते हुई है।

सबसे ज्यादा प्रकोप गोविंदपुर प्रखंड में दिख रहा है। यहां 22 ऐसे बच्चे चिन्हित किए गए हैं, जो मिजिल्स-रूबेला से पीड़ित हैं।

जिले के सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा है कि विभिन्न इलाकों से आ रही शिकायतों को देखते हुए टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिये जा रहे हैं।