मुंबई। प्लेक सोरिएसिस की दवा टिल्ड्राकीजुमाब के निर्माण को लेकर नामी दवा कंपनी सनफार्मा का दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग बायोलॉजिक्स के साथ लगभग 360 करोड़ रुपये (5.55 करोड़ डॉलर) का करार हुआ है। करार पर इंचिऑन स्थित सैमसंग बायोलॉजिक्स मुख्यालय में हस्ताक्षर हुए। जानकारी के मुताबिक, प्लेक सोरिएसिस अमेरिका और यूरोप में पाई जाने वाली एक आम बीमारी है। दोनों कंपनियों की ओर से जारी संयुक्त प्रेस बयान में बताया गया कि सनफार्मा की ओर से सैमसंग बायोलॉजिक्स इस दवा का विनिर्माण करेगी। दवा की मान्यता के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) के पास सनफार्मा ने मई में तथा यूरोपीयन मेडशिन एजेंसी के पास मार्च में ही आवेदन कर दिया था।