सुल्तानपुर (उप्र)। जिले में एक मेडिकल उपकरण सप्लायर समेत पांच लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। मेडिकल उपकरण सप्लायर के कोरोना पॉजिटिव मिलने से जिला अस्पताल में हडक़ंप मच गया। डीएम के निर्देश पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कार्यक्रम बंद करा दिया गया। ब्लड बैंक समेत अन्य जगहों को सैनिटाइज कराया गया। मेडिकल उपकरण सप्लायर के संपर्क में आए जिला अस्पताल के लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। गौरतलब है कि विश्व रक्तदान दिवस पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच लखनऊ से आई रिपोर्ट में शहर के शास्त्रीनगर निवासी एक मेडिकल सप्लायर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की सूचना से हडक़ंप मच गया।
रिपोर्ट पर डीएम के निर्देश पर जिला अस्पताल में रक्तदान कार्यक्रम बंद करा दिया गया। प्रशासन के निर्देश पर ब्लड बैंक समेत अन्य जगहों पर सैनिटाइज कराया गया। बताया गया है कि मेडिकल उपकरण सप्लायर जिला अस्पताल में भी उपकरण समेत अन्य सामानों की आपूर्ति करता था।
इसकी वजह से सप्लायर का जिला अस्पताल के कुछ चिकित्सकों व कर्मियों के पास नियमित आना-जाना लगा रहता था। सप्लायर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके संपर्क में आए जिला अस्पताल के कार्मिकों व चिकित्सकों को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।सप्लायर के साथ ही अखंडनगर के उनुरखा गांव का एक युवक का पूरा परिवार ही पॉजिटिव पाया गया है। युवक 10 जून को बस से अपनी पत्नी व दो पुत्रों के साथ नोएडा से अपने घर पहुंचा था। 12 जून को युवक के पॉजिटिव पाए जाने पर उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसकी पत्नी व दोनों बच्चों का सैंपल जांच के लिए भेजा था। रिपोर्ट में तीनों पॉजिटिव पाए गए। दोनों बच्चों में एक की उम्र आठ व एक की 12 वर्ष है। इसके साथ ही गोसाईगंज थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव निवासी एक छह वर्षीय बच्ची पॉजिटिव पाई गई है। बच्ची अपने पिता व मां के साथ प्राइवेट कार से 10 जून को घर आई थी।
सीएमओ डॉ. सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि 152 नमूनों की रिपोर्ट में पांच पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराकर उपचार शुरू करा दिया गया है। पांच नए मरीज मिलने से जिले में संक्रमितों की संख्या बढक़र 121 हो गई है। अभी तक 85 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक मरीज की पूर्व में मौत हो चुकी है। 35 एक्टिव मरीजों का इलाज चल रहा है।