उज्जैन। ड्रग विभाग ने माधव क्लब रोड स्थित दवा बाजार में पांच मेडिकल एजेंसियों पर एनआरएक्स नारकोटिक्स से संबंधित दवाइयों की खरीद-बिक्री का रिकार्ड तलब किया है। विभाग अब उन मेडिकल स्टोर्स पर जांच करेगा, जहां उक्त एजेंसियों से दवाइयां सप्लाई की गई थी। पता लगाया जाएगा कि कितनी मात्रा में दवाई बेची गई और ये दवाएं डॉक्टर के पर्चे पर दी गई या नहीं। गौरतलब है कि नारकोटिक्स की दवाइयां नींद की हंै, जिनका इस्तेमाल लोग नशे के रूप में भी करते हैं। ड्रग इंस्पेक्टर धर्मसिंह कुशवाह के अनुसार दवा बाजार स्थित अलका मेडिकल एजेंसी, पंकज मेडिकल एजेंसी, मुंदड़ा मेडिकल एजेंसी, केदार केमिस्ट व मेडीट्रेंड एजेंसी पर जांच की गई थी। यहां से एनआरएक्स की दवाइयों का रिकार्ड मांगा गया। चार एजेंसियों ने रिकार्ड उपलब्ध करवा दिया है। अभी एक एजेंसी ने रिकार्ड नहीं दिया है, उसे नोटिस जारी किया जाएगा। रिकार्ड की स्क्रूटनी होगी तथा यह पता किया जाएगा कि कहां-कहां और किन मेडिकल स्टोर्स पर दवाइयां सप्लाई की हैं। वहां ये दवाइयां डॉक्टर के पर्चे पर बेची गई हंै या नहीं। नशे से संबंधित दवाइयों को ज्यादा मात्रा में बेचे जाने पर कार्रवाई होगी।