कोसीकलां (मथुरा)। औषधि विभाग की टीम ने कोसीकलां क्षेत्र में मेडिकल एजेंसी पर छापा मारकर फिजीशियन सैंपल की दवाओं का जखीरा पकड़ा है। टीम ने दो दवाओं के भी सैंपल लिए हैं। क्षेत्र में रेड की सूचना पर अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों में हडक़ंप मच गया। कई दुकानदार दुकान बंद कर भाग खड़े हुए। शिकायत मिलने पर औषधि निरीक्षक एके आनंद ने कोसीकलां के मुख्य बाजार स्थित दवाओं के थोक विक्रेता अमित मेडिकल एजेंसी पर छापा मारा। यहां उन्हें फिजीशियन सैंपल की दवाओं की बिक्री होते हुए पाई। इनमें एंटी बायोटिक, दर्द निवारक, इंजेक्शन आदि शामिल थे। त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने उन दवाओं को कब्जे में लेकर सील कर दिया। लाइसेंस मांगने पर संचालक ने लाइसेंस प्रस्तुत कर दिया। इस कारण दुकान को सील नहीं किया गया। पकड़ी गई दवाओं की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई गई है। वहीं, टीम ने दो दवाओं के नमूने भी वहां से लिए हैं जिन्हें प्रयोगशाला भेजा जाएगा। औषधि निरीक्षक एके आनंद का कहना है कि फिजीशियन सैंपल की दवाओं की बिक्री गैरकानूनी है। कोसीकलां क्षेत्र में इसकी बिक्री का पता चला है। करीब एक लाख की दवाएं कब्जे में ली गई हैं। इस संबंध में कोर्ट की अनुमति से विवेचना के बाद एडीजे आगरा के यहां शिकायत दर्ज कराई जाएगी।