जयपुर। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की टीम ने स्थानीय हमीद नगर से भारी मात्रा में मादक दवाओं की खेप जब्त की है। टीम ने घर में बनाए गए अवैध गोदाम पर छापा मारकर ट्रामाडोल की 5.98 लाख और एल्प्राजोलम की 7.13 लाख गोलियां बरामद की हैं। साथ ही कोडीन फॉस्फेट की 14 हजार बोतलों का जखीरा भी बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो राजस्थान के उपायुक्त विकास जोशी ने बताया कि हमीद नगर में वाहन चालक मुकर्रम हुसैन के घर पर छापा मारा तो कमरे में अवैध दवाओं का जखीरा मिला। पूछताछ में आरोपी हुसैन ने बताया कि उसने यह कमरा दवा फर्म केडिया मेडिकल एवं सर्जिकल एजेंसी के मालिक रमेश केडिया के बेटे अखिल केडिया को किराए पर देे रखा था। टीम को मुकर्रम के पास किसी तरह का किरायानामा या दवाओं के स्टॉक से जुड़े दस्तावेज और लाइसेंस नहीं मिले। उसे एनडीपीएस एक्ट के तरह गिरफ्तार कर लिया गया। जांच में सामने आया है कि केडिया मेडिकल एवं सर्जिकल एजेंसी के मालिक रमेश केडिया ने अपने बेटे अखिल केडिया को लाइसेंसी मादक एवं उत्तेजक दवाओं की खरीद-फरोख्त करने के लिए अधिकृत कर रखा था, लेकिन वह इसकी आड़ में अवैध दवाओं की तस्करी में जुट गया। दिल्ली के नरेला स्थित न्यूटेक फार्मास्यूटिकल्स समेत कई प्रसिद्ध दवा कंपनियों की मादक दवाएं खरीदकर उनकी अवैध रूप से जयपुर और आसपास के इलाकों में सप्लाई करता था। दोनों पिता-पुत्र को भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।