अम्बाला (बृजेन्द्र मल्होत्रा)। उड़ता पंजाब के पर काटने के लक्ष्य से एफडीए पंजाब व पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान से फरीदकोट में बड़ी सफलता मिली है। फरीदकोट में बस स्टैंड के निकट फ्रेंड्स मेडिकल एजेंसी के बारे में गुप्त सूचना मिली कि यहां अवैध रूप से नशे का बड़ा कारोबार चल रहा है। इस पर पंजाब पुलिस व एफडीए की संयुक्त टीम ने शिकंजा कसा तो पता चला कि कुछ घण्टे पूर्व ही बड़ी खेप भेजी गई है फिर भी रेड के दौरान चौंंकाने वाले तथ्य सामने आए। दुकान से 11 प्रकार की नशे में प्रयोग होने वाली दवाओं व घर से 33 प्रकार की दवाओं का स्टॉक मिला। घर में दवा भंडारण का कोई भी लाइसेंस नहीं था। अत: दुकान व घर से मिली नशे में प्रयोग होने वाली दवाओं के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे तथा शक के घेरे में आई दवाओं का स्टॉक अपने कब्जे में ले लिया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए फरीदकोट व फिरोजपुर की कमान संभाले डीसीओ हरजिंदर सिंह ने मेडिकेयर न्यूज को बताया कि दुकान व बिना लाइसेंसी क्षेत्र घर से दवाओं को विभागीय कार्यवाही अनुसार कब्जे में लिया गया है। दुकान व घर से मिली दवाओं का कार्य विक्रय रिकॉर्ड मौके पर नहीं मिला। कब्जे में ली गई दवाओं की कीमत करीब 34000 रु पए है जबकि पुलिस को करीब 87 लाख की ड्रग्स मनी भी मिली जो बड़ी सफलता है। हरजिंदर सिंह ने बताया कि एफडीए मुख्यालय से रेड की एक एक मिनट की जानकारी ली जा रही थी। यह तो सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि जांच में इन दवाओं के सैम्पल पास होते हैं या दवाइयाँ नकली निकलती हैं।