जालोर। पुलिस ने श्रीगंगानगर में प्रतिबंधित नशे की गोलियां ले जा रहे आरोपी से हुए खुलासे के बाद जालोर में भी छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए सांचौर, जालोर व आहोर में विभिन्न जगह छापे मारे तथा भारी मात्रा में नशीली दवा की गोलियां बरामद की। सांचौर में तो यह प्रतिबंधित गोलियां दवा की दुकान पर ही मिल रही थी। यहां से जालोर व आहोर तक सप्लाई की जा रही थी। पुलिस ने सांचौर में दवा की दुकान से चालीस हजार व जालोर शहर में एक युवक के कब्जे से पचास हजार गोलियां बरामद की। आहोर में भी दबिश दी गई, लेकिन नामजद आरोपी के यहां से कुछ नहीं मिला। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें सांचौर स्थित चामुंडा फार्मेसी चलाने वाले केसुरी हाल रमेश कॉलोनी सांचौर निवासी चेलाराम, माखुपुरा निवासी तुलसाराम, आहोर में डेयरी संचालक हरिपुरा (अबोहर-पंजाब) निवासी पपिन्द्र उर्फ कालू व जालोर में पानीया नाडा रोड निवासी जहांगीर खां शामिल हंै। ज्ञातव्य है कि श्रीगंगानगर में दानेवाला (फाजिल्का- पंजाब) निवासी सुखदेव सिंह के कब्जे से अवैध प्रतिबंधित स्वापक पदार्थ ट्रेमाडोल हाईड्रोक्लोराइड की गोलियां बरामद की थी। उसने खुलासा किया था कि वह जालोर जिले के आहोर से दवाइयां लाकर आगे सप्लाई करता है।