बेगूसराय (बिहार)। औषधि विभाग की टीम ने नकली दवा बेचे जाने की शिकायत पर कई दवा दुकानों पर छापेमारी की। शहर की तीन प्रतिष्ठित दवा दुकानों समेत एक किराना दुकान में की गई छापेमारी में बेटनोवेट सी व एन के नाम पर बेची जा रही नकली दवाइयां बरामद की हैं। इस संबंध में कंपनी के प्रतिनिधि नीरज मिश्रा के बयान पर कापी राइट एक्ट 1957 की धारा 63/ 65 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। नीरज मिश्रा ने बताया कि बेगूसराय में कंपनी के नकली उत्पाद बेचे जाने की शिकायत पर एक माह पूर्व इन दुकानों से दवाई की खरीद की गई। खरीदी गई दवाइयों के सैंपल प्रयोगशाला में जांच में नकली पाए गए। इसी क्रम में नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर पुलिस के सहयोग से उक्त दुकानों में छापेमारी कर नकली दवाइयां बरामद की हैं। इस संबंध में नगर थाना रोड के लाल मेडिकल के संचालक मटिहानी थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी मेंहदी इस्लाम, अम्बे मेडिको के संचालक मटिहानी निवासी राकेश कुमार, सदर अस्पताल रोड स्थित सौरभ जनरल स्टोर के संचालक तिलक नगर निवासी गौरव कुमार व राजू मेडिकल हाल के संचालक राजू कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उक्त चारों दुकानों से जब्त नकली उत्पादों को जब्त कर सीलबंद किया गया है।
उधर, बेगूसराय केमिस्ट एण्ड़ ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने उक्त दोनों दवाइयों को असली एवं वैध अधिकृत विक्रेता से खरीदी गई दवा बताते हुए की गई कार्रवाई को गलत ठहराया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, सचिव श्याम नंदन शर्मा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिघानियां सहित कई सदस्यों ने बताया कि उक्त दोनों दवा यहां के अधिकृत एजेंसी से वैध कागजात के साथ खरीदी गई है। इस मौके संघ के जवाहर सिंह, निरंजन सिंह श्याम किशोर सिंह, सुनील कुमार सिंह, किशोर कुमार सहित अन्य कई सदस्य भी मौजूद थे।