मेरठ : राज्य बाल संरक्षण आयोग की पिछले दिनों लखनऊ में हुई बैठक में मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए थे
इसका अनुपालन करते हुए मेरठ प्रशासन ने किशोरों और युवाओं को नशीली दवाओं से दूर रखने के लिए मेडिकल स्टोर पर कैमरे लगाने का फैसला लिया है। अब मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टाल किए जाएंगे।
कैमरे से शेड्यूल एक्स व एच-वन श्रेणी की दवाओं की बिक्री की निगरानी की जाएगी। बता दें कि अधिकांश स्टोर संचालकों ने सुरक्षा कारणों के चलते पहले ही कैमरे लगाए हुए हैं। वहीं जिन स्थानों पर कैमरे नहीं लगे हैं, उन जगहों पर औषधि विभाग कैमरे लगाने के लिए प्रेरित करेगा।
पहले से ही शेड्यूल एच यानी नशीली दवाओं को बिना डाक्टर के पर्चे के बेचना नियम के खिलाफ है। इनकी बिक्री करने वाले दवा संचालकों को अलग रजिस्टर रखना होता है। इसकी सूचना औषधि प्रशासन विभाग को देनी होती है। अब इसी तरह सीसीटीवी कैमरे से इन दवाओं की बिक्री की निगरानी करने की तैयारी है।
विभाग या आयोग की ओर से लिखित आदेश नहीं आया है, लेकिन राज्य बाल संरक्षण आयोग की बैठक में जारी हुए निर्देश के अनुपालन में जिन मेडिकल स्टारों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं उन्हें कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।