शहडोल : मध्यप्रदेश पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त की है.
सूचना मिलने पर शहर में संचालित पारस मेडिकल स्टोर छापेमारी की गई. इस दौरान मेडिकल स्टोर और संचालक के घर के किचन से 5055 पत्ते नशीली दवाई बरामद हुई है.
मेडिकल स्टोर संचालक की पत्नी घर के किचन से नशीली दवाओं का खुलेआम कारोबार करती थी.
पुलिस ने घर और मेडिकल स्टोर से दवाइयों को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की. इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.