पिथौरागढ़। मेडिकल स्टोर की आड़ में चलाए जा रहे क्लीनिक को सील किया गया है और तीन स्टोर के लाइसेंस कैंसिल कर दिए हैं। यह कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग, एसओजी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से की।

संयुक्त टीम ने पिथौरागढ़ नगर के 10 मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। जांच के दौरान तीन मेडिकल स्टोरों में अनियमितताएं पाई गईं। इसके चलते तीनों के लाइसेंस कैंसिल कर दिए गए। बिण स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक दुकान की आड़ में क्लीनिक चला रहा था। उसके लाइसेंस की अवधि दो माह पहले समाप्त हो गई थी। टीम ने मौके पर ही मेडिकल स्टोर को सीज कर दिया और सीएमओ को रिपोर्ट भेज दी है।

स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हडक़ंप मचा रहा। आसपास के कई दवा दुकानदार अपने स्टोर बंद कर मौके से फरार हो गए। छापामार टीम में औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट, एसएचओ राजेश यादव, एसओजी प्रभारी मनोज पांडे सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।