मीरानपुर कटरा (उप्र)। औषधि निरीक्षकों की टीम ने एक मेडिकल स्टोर के गोदाम पर छापामार कर भारी मात्रा में दवाओं का बड़ा जखीरा बरामद किया है। बिना बिल की इन दवाओं की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई गई है।
बता दें कि मोहल्ला इस्लामनगर निवासी शाह का नगर के स्टेशन रोड पर सोहेल मेडिकल स्टोर नाम से दुकान है। औषधि निरीक्षक देशबंधु विमल, उर्मिला वर्मा, विवेक कुमार ने टीम के साथ दुकान के पीछे स्थित गोदाम पर छापा मारकर भारी मात्रा में बिना बिल की दवाओं का बड़ा जखीरा बरामद कर लिया। इन दवाओं की सूची देर रात तक बनाई जाती रही। इस संबंध में औषधि निरीक्षक देशबंधु विमल ने बताया कि बरामद दवाएं देर रात सील कर दी गई हैं। मेडिकल स्टोर मालिक के विरुद्ध थाना पुलिस को शिकायत दी गई है। थाना इंचार्ज जगनरायण पांडेय ने बताया कि आरोपी मेडिकल स्टोर के मालिक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को जेल भेज दिया है। औषधि निरीक्षक देशबंधु विमल ने बताया कि छापा मारने के दौरान भारी मात्रा में सैंपल की दवाएं भी बरामद हुई है। सैंपल की दवा किस-किस कंपनी की हैं, उसकी भी जानकारी ली जाएगी।