पटियाला। औषधि विभाग की टीम ने नाभा स्थित दवाओं की सात दुकानों पर जांच-पड़ताल की। जांच के दौरान खुशी फार्मास्यूटीकल्स पर सात प्रकार की दवाइयों का सेल- परचेज रिकॉर्ड नहीं मिलने पर टीम ने यहां लगभग 6.10 लाख रुपए कीमत की दवाइयां सीज कर दी। इसी तरह सिविल अस्पताल के सामने मैस. ङ्क्षसगला मेडिकोज पर भी आठ प्रकार की दवाइयां सीज की गई। इनकी कीमत लगभग 4575 रुपए बताई गई है।
ड्रग कंट्रोल अफसर संतोष ङ्क्षजदल ने बताया कि सीज की गई दवाइयों को लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है और रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है। इसके अलावा टीम ने तीन दुकानों से 12 दवाइयों के सैंपल भी भरे हैं, जिनकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। टीम की तरफ से थोक दवा विक्रेताओं को हिदायत की गई कि वह अपना सेल-परचेज रिकॉर्ड पूरा रखें और बिना लाइसेंस या बिना डॉक्टर की डिग्री के किसी भी व्यक्ति को दवाइयों की बिक्री न करें। टीम में जेडएलए नवजोत कौर, ड्रग कंट्रोल अफसर संतोष ङ्क्षजदल, अमनदीप वर्मा, रोहित कालड़ा और नवप्रीत ङ्क्षसह शामिल रहे।