बहादुरगढ़। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां के एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है। टीम ने गर्भपात में इस्तेमाल की जाने वाली 18 एमटीपी किट भी जब्त की हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर  मेडिकल स्टोर संचालक को  गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर मेडिकल स्टोर पर भेजा था। महिला ग्राहक ने स्टोर संचालक से एमटीपी किट की डिमांड की। स्टोर संचालक ने महिला को एमटीपी किट 380 रुपए में बेच दी।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इशारा मिलते ही मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में खास बात यह है कि मेडिकल स्टोर संचालक सामान्य अस्पताल के सामने ही दीपक मेडिकल के नाम से कैमिस्ट शॉप चलाता है और प्रतिबंधित नशीली एवं गर्भपात में इस्तेमाल की जाने वाली एमटीपी किट सामान्य अस्पताल के परिसर में खड़ी की गई कार में रखता है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार के अंदर से 26 प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की शीशियां और 18 एमटीपी किट बरामद की हैं। माना जा रहा है कि सामान्य अस्पताल के स्टाफ की शह पर यह सारा गोरखधंधा चल रहा हो। इस बारे में झज्जर के डिप्टी सीएमओ राकेश कुमार का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि करीब 3 महीने पहले भी सामान्य अस्पताल परिसर में खड़ी एक कार से पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां और इंजेक्शन बरामद किए थे, लेकिन पुलिस के हाथ उस मामले में अब तक खाली हैं।