जांजगीर। क्राइम ब्रांच की टीम ने सक्ती नगर के अग्रसेन चौक स्थित मेडिकल स्टोर पर छापामारी कर नशीली दवाओं की बड़ी खेप जब्त की है। जांच के दौरान 3219 नग नशीली सिरप और 2250 पत्ते नशीले टेबलेट्स के बरामद किए हैं। जब्त की गई दवाओं की कीमत 4 लाख 65 हजार से अधिक की बताई जा रही है। आरोपी मेडिकल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि जिले में नशे का कारोबार मजबूत जड़ें जमा चुका है। दवा दुकानों की आड़ में बिना डॉक्टरी पर्ची के प्रतिबंधित और नशीली दवा बेचे जाने का कारोबार खूब पनप रहा है। क्राइम ब्रांच प्रभारी विजय चौधरी को मुखबिर से सूचना मिली कि अग्रसेन चौक स्थित सक्ती वैधनाथ मेडिकल स्टोर में दवाई के आड़ में नशीली सिरप और टेबलेट बेची जा रही हंै। क्राइम ब्रांच प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मेडिकल स्टोर्स में दबिश देते हुए रेड की। इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालक कमल अग्रवाल के स्टोर से 3219 नग नशीली सिरप और 2250 पत्ता नशीली टेबलेट जब्त हुए। इससे पूर्व भी ड्रग्स इंस्पेक्टर अथवा पुलिस द्वारा दवा दुकानों में छापेमार कार्रवाई कर नशीली दवाएं बरामद की जाती रही हंै। मगर इस कार्रवाई में पकड़ी गई नशीली दवा का जखीरा अब तक बरामद दवाओं से कई गुना अधिक है।