सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) से सरकारी दवाएं चोरी होने के मामले का खुलासा हुआ है। जानकारी अनुसार देर रात एक युवक बीएमसी से ड्रिप की पेटी चोरी कर मेडिकल स्टोर पर बेच रहा था। शक होने पर युवक को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने खुद को बाबू रावत निवासी गढ़ाकोटा बताया और पेटी व अपना बैग छोडक़र भाग निकला।
इसकी जानकारी मिलने पर डीन डॉ. जीएस पटेल भी मौके पर पहुंच गए। डीन ने चोरी की वारदात पर सुरक्षाकर्मियों को फटकार लगाई। उनका कहना था कि कोई भी व्यक्ति ड्रिप की पेटी लेकर बीएमसी से बाहर कैसे निकला? वहीं उन्होंने विभागीय मिलीभगत की ओर इशारा करते हुए मामले की जांच करने और पुलिस में केस दर्ज कराने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि जब्त की गई ड्रिप पर गर्वमेंट सप्लाई की सील लगी थी। जिस एनएस ड्रिप की चोरी हो रही थी, वह बीएमसी को 9 रुपए की एक बोतल मिलती है। वहीं, बाजार में इसका रेट 20 से 25 रुपए होता है। इसलिए मुनाफे के फेर में कई मेडिकल स्टोर संचालक चोरी की दवाओं को खरीदने से परहेज भी नहीं करते। लेकिन सरकारी अस्पतालों की दवाओं पर केवल गवर्नमेंट सप्लाई की सील लगी होती है, यही इसकी पहचान भी है।