पटना। औषधि विभाग ने स्थानीय नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल स्थित मेडिकल स्टोर पर रेड की। इस दौरान निजी कंपनियों की कई तरह की दवाइयां जब्त की गई। फिलहाल औषधि केंद्र के लाइसेंस की जांच करते हुए विभागीय कार्रवाई की जा रही है। जानकारी अनुसार नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में चल रहे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को कई तरह की अनियमितता मिली हैं। स्टोर पर बिना बिल के खरीद-बिक्री हो रही थी। यहां दूसरी कंपनियों की दवाइयां भी बेची जा रही थी। ड्रग इंस्पेक्टर मो. क्यूमउद्दीन अंसारी ने बताया कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर वही दवा बेची जाएगी जो सरकार की सूची में है। इसे खरीदने पर रसीद देना अनिवार्य है, लेकिन इस केंद्र पर बिना रसीद की दवा खरीद बिक्री हो रही थी। उन्होंने बताया कि स्टोर पर बाहरी दवा भी पाई गई हैं, जो अवैध हैं। इनके लाइसेंस की भी जांच की जा रही है।