महोबा (उप्र)। औषधि विभाग ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर बिना बिल के दवाइयों को स्टोर करने के आरोप में दवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी है। ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने बताया कि खन्ना में एमएस मां मेडिकल स्टोर से दो दवाओं के सैंपल लिए गए। इनका परचेज बिल न मिलने पर दवा बिक्री पर रोक लगा दी है। साथ ही एक्सपायरी दवा व पशुओं की दवाओं का रखरखाव सही नहीं पाया गया। शेड्यूल एच 1 का रजिस्टर भी नहीं मिला। फर्म के मालिक तुषार सरकार मौके पर मिले लेकिन रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट उपस्थित नहीं मिला। वहीं, लाइसेंस की वैद्यता की अवधि इसी माह 17 दिसंबर को खत्म हो गई। इसके लिए वेबसाइट पर सात दिनों में वेरिफाई कराने को कहा है। इसके अलावा सात दिनों में दवाओं के सेल-परचेज बिल दिखाने को भी कहा है।