शामली। पंजाब के लुधियाना जिले की पुलिस ने शामली में एक मेडिकल स्टोर पर दबिश देकर कैमिस्ट को प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी से उसकी कार, लैपटॉप और दस्तावेज भी कब्जे में लिए गए हैं। जानकारी अनुसार जिला लुधियाना के थाना जगराव के इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम शामली में बुढ़ाना बस स्टैंड के निकट एक मेडिकल स्टोर पर पहुंची। वह अपने साथ एक अन्य आरोपी को भी लिए हुए थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने स्टोर संचालक को हिरासत में ले लिया। बताया गया कि पुलिस टीम ने संचालक से प्रतिबंधित दवाओं (नशीली दवा) संबंधी बिल मांगे, लेकिन वह बिल प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने उसका लैपटॉप और दस्तावेज कब्जे में ले लिए। पुलिस ने स्टोर से कुछ दवाएं भी कब्जे में ली है। पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि कार का इस्तेमाल प्रतिबंधित दवाओं की पंजाब में सप्लाई करने में किया जाता है। पंजाब पुलिस के अनुसार दो दिन पहले उन्होंने जगराव क्षेत्र के एक युवक को नशे की टेबलेट के साथ पकड़ा था। उसने पूछताछ में बताया कि झिंझाना क्षेत्र के एक युवक से उसे प्रतिबंधित दवाएं मिलती हंै। उस युवक को हिरासत में लेकर उससे शामली के मेडिकल स्टोर संचालक से प्रतिबंधित दवाओं के संबंध में फोन पर बात कराई थी। इसके बाद पुलिस टीम शामली पहुंची और प्रतिबंधित दवा के संबंध में मेडिकल स्टोर संचालक को अपने साथ ले गई।