सिरोही (राजस्थान)। कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद से जिले में मास्क की काफी मांग बढ़ गई है। इसके चलते कई स्टोर संचालक ज्यादा दाम और बिना लेबल व एमआरपी लगे मास्क बेच रहे हैं। कलेक्टर भगवती प्रसाद ने इस बारे में शिकायत मिलने पर औषधि विभाग, रसद विभाग व विधिक मास्क विज्ञान की टीम गठित कर शिवगंज स्थित एक मेडिकल स्टोर पर संयुक्त कार्रवाई की गई। ड्रग इंस्पेक्टर पुष्पा सोलंकी ने बताया कि शिवगंज के कोहिनूर मेडिकल स्टोर पर रेड की तो यहां बिना लेबल के मास्क बेचे जाने की बात सामने आई। इन पर न तो एमआरपी थी और न ही मैन्यूफैक्चरिंग की तारीख समेत अन्य जानकारी अंकित थी। इस पर तीनों टीमों की ओर से संयुक्त कार्रवाई कर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।