आगरा। कोरोना वायरस के के चलते क्षेत्र में मास्क और सेनिटाइजर की कालाबाजारी के मामले सामने आने लगे हंै। ड्रग विभाग की टीम ने कई मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। एक जगह मास्क की कालाबाजारी पकड़ी गई। टीम ने इस मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। गौरतलब है कि शहर में कोरोना वायरस के मरीज मिलने के बाद मास्क और सेनिटाइजर की मांग बढ़ गई। कुछ मेडिकल स्टोर संचालक कोरोना के डर को भुनाने के लिए कालाबाजारी करने लगे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए डीएम प्रभु नारायण ने निर्देश दिए हैं। ड्रग विभाग की टीम ने सबसे पहले राजामंडी स्थित जैन सर्जिकल के यहां छापा मारा। इसके गोदाम से एक हजार मास्क जब्त किए। इस पर ड्रग विभाग के अफसरों ने मास्क की कालाबाजारी में जैन सर्जिकल को सील कर दिया। इसके बाद ड्रग विभाग की टीम ने फव्वारा स्थित खंदौली मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इससे पूर्व मास्क की कालाबाजारी में तीन मेडिकल स्टोर सील किए गए थे।