हमीरपुर : यूपी के हमीरपुर में औषधि विभाग कि टीम ने अभियान चलाकर एक मेडिकल स्टोर से अवैध आक्सीटोसिन इंजेक्शन जब्त किया है। इंजेक्शन जब्त करने के बाद टीन करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार की सुबह खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई थी। बैठक में डीएम ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए नियमित अभियान चलाते हुए नमूने संग्रहीत किए जाने के लिए कहा था।

जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार की दोपहर अभिहित अधिकारी रामअवतार सिंह यादव, औषधि निरीक्षक मनोज सिंह, औषधि निरीक्षक महोबा आशुतोष चौबे, औषधि निरीक्षक बांदा श्रीकांत, आरके निरंजन खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं ओमकार कुशवाहा खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मेरापुर भिलावां स्थित औषधि प्रतिष्ठान आरके इंटरप्राइजेंज पर औचक छापेमारी की ।

इस दौरान अवैध आक्सीटोसिन इजेक्शन जब्त की गई। जिसका अनुमानित मूल्य 9900 रुपये हैं। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।