पूर्वी चंपारण (बिहार)। मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में दवाएं जब्त की गई हैं। दवा दुकान में अवैध रूप से क्लीनिक भी चलता मिला। बिना लाइसेंस के दुकान का संचालन पाया गया था। यह कार्रवाई औषधि निरीक्षक की टीम ने तुरकौलिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर नहर के पास एक दवा दुकान में की। यह दुकान गोविंदपुर टिकैता के मुखिया पति कयामुद्दीन अंसारी के छोटे भाई अंबर अंसारी की है।

छापेमारी के कुछ देर पहले ही संचालक दुकान से फरार हो गए थे। इसके पहले शंकर सरैया चौक पर मुखिया पति कयामुद्दीन अंसारी की दवा दुकान में छापेमारी की गई थी। वहां भी प्रतिबंधित दवाएं मिली थी। इस दवा दुकान को भी बिना लाइसेंस के चलाया जा रहा था।

ये रहे टीम में शामिल

छापेमारी टीम का नेतृत्व औषधि निरीक्षक सुशील कुमार ने किया। उनके अलावा, टीम में औषधि निरीक्षक दयानंद प्रसाद, मोहम्मद रइस आलम व दंडाधिकारी के रूप में सीओ संतोष कुमार शामिल रहे।

दुकान के अंदर मिला क्लीनिक

औषधि निरीक्षक सुशील ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेश पर उक्त करवाई हुई है। दवा दुकान से फिजिशियन सैंपल के अलावा अन्य दवाएं जब्त की गई है। दुकान के अंदर चिकित्सक का क्लीनिक संचालित दिखा। यह चिकित्सक पीएन यादव का बताया गया है। दो दवाएं के सैंपल लिए गए हंै। दवा निरीक्षक ने बताया कि दुकानदार अंबर अंसारी के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज करवाया जाएगा। बता दें कि इस कार्रवाई के बाद दवा दुकानदारों में हडक़ंप मचा हुआ है।