गुडग़ांव। गुडग़ांव-सोहना रोड के बादशाहपुर में मेन रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर से रात के समय चोरी हो गई। चोर बोरी में दवाइयां व कॉस्मेटिक का सामान भरकर टाटा 407 में डालकर ले गए। सुबह संचालक स्टोर पर पहुंचा तो चोरी का पता चला। बादशाहपुर थाना पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।
मेडिकल स्टोर संचालक सुमन ने शिकायत में कहा कि सुबह वह स्टोर पर पहुंचे तो ताला टूटा और शटर उखड़ा हुआ था। दवाइयां, कॉस्मेटिक के सामान और इन्वर्टर-बैटरी गायब मिलीं। सीसीटीवी फुटेज से पता लगा कि रात डेढ़ बजे चार चोर आए। तीन चोरों ने 40 मिनट तक चोरी की और एक गाड़ी में बैठा रहा। बादशाहपुर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर विपिन ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है। आरोपितों को जल्द ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।