आगरा। मेडिकल स्टोर संचालक को नशीली दवा देते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई को दिल्ली पुलिस ने अंजाम दिया। दिल्ली पुलिस ग्राहक के रूप में मेडिकल स्टोर पर आई और नशे की दवा देते हुए दुकानदार को दबोच लिया।
यह है मामला
दिल्ली पुलिस ने आगरा में नशीली दवाओं की कालाबाजारी के आरोपी को पकडऩे के लिए ग्राहक के रूप में गई। नोट के नंबर लिखे और मेडिकल स्टोर संचालक से नशे की दवाएं मांगी। पुलिस टीम ने दुकानदार को नशे की दवाएं देते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
गौरतलब है कि दिल्ली में नशे की दवाएं जब्त होने पर इनकी खरीद आगरा से होने की जानकारी मिली मिली थी। इस पर दिल्ली पुलिस ने यहां रैकी भी की। थाना कोतवाली में पुलिस ने नोटों के नंबर दर्ज कराए और इनको लेकर ग्राहक बनकर मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। दवा दुकानदार से नशे की गोली का डिब्बा मांगा और उसने बिना बिल के ही दवाएं दे दी। इस पर पुलिस उसे पकडक़र थाने लेकर आई।