शेओपुर (मप्र)। क्षेत्र में कई मेडिकल स्टोर संचालाकों के पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए अपनी दुकानों पर रखी नशीली दवाइयां नहर में बहा देने का मामला सामने आया है। इससे नहर का पानी भी प्रदूषित हो रहा है। बता दें कि बीते माह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाली रोड स्थित मेडिकल स्टोर पर अवैध तरीके से नशे के इंजेक्शन और टेबलेट बेची जा रही है। इन पर डॉक्टर के पर्चे के बिना भी दवा देने की बात सामने आई। जिसके बाद कोतवाली टीआई रमेश डांडे मौके पर पहुंचे और तलाशी शुरू कर दी। तलाशी के दौरान पुलिस को विमल पान मसाला के थैले में कुछ टेबलेट के पैकेट मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। उक्त टेबलेट को लेकर मेडिकल संचालक भी कोई संतुष्टजनक जवाब नहीं दे पाया। दवाएं जब्त होने के बाद से शहर में बिना डॉक्टर के पर्चे के नशीली दवाओं को बेचने वाले मेडिकल संचालकों में हडक़ंप मच गया है। इसके चलते अब मेडिकल संचालक नशीली दवाओं को खपाना शुरू कर चुके हैं। इनमें ज्यादातर कोडीन सीरप और एनआरएक्स के अंतर्गत आने वाली दवाइयां शामिल बताई जा रही हैं। उधर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मेडिकल स्टोर पर बिना डॉक्टर के पर्चे के दवाएं बेचने वाले मेडिकल संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी।