तंबौर। बिना पंजीकरण चल रहे मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा एक्सपायरी दवा दिए जाने से एक व्यक्ति की तबियत बिगड़ गई। इसकी उलाहना करने पर दबंग मेडिकल संचालक ने उसे गालियां देकर भगा दिया। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित व्यक्ति ने तम्बौर थाना सहित सीएचसी अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। बताते चलें कि तंबौर इलाके के ग्राम बंभेला निवासी मोबीन पुत्र जहूर अहमद ने बुखार व दर्द की शिकायत होने पर कस्बे के नई बाजार रोड पर बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित मेडिकल स्टोर पर दवा ली।

दवा खाने के बाद कोबीन की तबियत खराब हो गई और बेचैनी के साथ शरीर में खुजली होने लगी। इस पर जब दवा देखी गई तो एक्सपायरी डेट की निकली। इसकी उलाहना देने जब वह मेडिकल स्टोर पर पहुंचा तो मेडिकल स्टोर संचालक ने गालियां देकर भगा दिया गया। इस बाबत पीड़ित ने तंबौर थाने व सीएचसी अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।