नालागढ़ (हप्र)। एसआईयू व राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण बद्दी की टीम ने मिलकर जगातखाना स्थित एक मेडिकल स्टोर में दबिश दी। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में टीम ने नशे के लिए दुरुपयोग होने वाली दवाओं की खेप बरामद की है। मेडिकल स्टोर से अल्प्राजोलम व ट्रामाडोल की टैबलेट व कैप्सूल बरामद किए गए। जानकारी के अनुसार एसआईयू बद्दी ने राज्य दवा नियंत्रक प्राधिकरण के दवा निरीक्षकों के साथ मिलकर नालागढ़ के जगातखाना स्थित एक मेडिकल स्टोर में दबिश दी और वहां से नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा अल्प्राजोलम की 785 टैबलेट व ट्रामाडोल की 409 टैबलेट व 255 कैप्सूल बरामद किए। दवा निरीक्षक सुप्रिया शर्मा व अविनाश कुमार ने एस.आई.यू. बद्दी के साथ मिलकर मेडिकल स्टोर मेंं दबिश देकर नशीली दवाएं बरामद कीं हैं।
मेडिकल स्टोर संचालक मौके पर दवाओं के किसी तरह के बिल पेश नहीं कर पाया। उसे बिल पेश करने को कहा गया है। अगर तय अवधि में वह बिल पेश नहीं करता है तो ड्रग एंड कॅास्मैटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।