पीलीभीत : कलीनगर क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा से सटे दो गांवों के पांच मेडिकल स्टोर पर ड्रग विभाग की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई चार ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा की गई है।

रिपोर्ट के अनुसार शुक्ला मेडिकल स्टोर से 6.40 लाख की दवाएं बरामद बताई जा रही है। यह दुकान बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही है.

वहीं चार अन्य मेडिकल स्टोर से 92 हजार रुपये की एलोपैथिक दवाएं सीज की गईं हैं और एक मेडिकल दुकान संचालक पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

क्षेत्रीय एसएसबी और पुलिस टीम ने मिलकर रमनगरा गांव के शुक्ला मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की। यहां नशीली दवाओं की खेप मिली।

करीब छह लाख चालीस हजार रुपये की कीमत की नशीली दवाइयां बरामद की गईं। इसके अलावा चार संदिग्ध औषधियों के नमूने जांच के लिए गए हैं। मेडिकल स्टोर स्वामी राकेश शुक्ला को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इसके बाद रमनगरा गांव में ही दीपांकर महोलदार और सनातन विश्वास के बिना लाइसेंस संचालित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई।