राजनांदगांव/ खैरागढ़। खैरागढ़ के एक मेडिकल स्टोर से खरीदी गई दवा एक्सपायरी मिलने की शिकायत पर छापामारी की गई। छापामार टीम ने मेडिकल स्टोर पर दबिश देकर हजारों रुपए कीमत की एक्सपायर दवाइयां जब्त कर ली हंै। जानकारी के अनुसार खैरागढ़ के रहने वाले शिवसेना इकाई अध्यक्ष मनोहर सेन अपनी बहन के लिए गैस की दवा लेने जैन मेडिकल स्टोर्स खैरागढ़ गोल बाजार गया था। जो दवा उसे दी गई, उसकी वैधता खत्म हो चुकी थी। उसने तुरंत मामले की शिकायत एसडीएम बघेल से की। योजनानुसार दूसरी बार मनोहर फिर से उसी मेडिकल स्टोर में गया, जहां दोबारा एक्सपायरी दवा दी गई। मनोहर ने बिल भी लिया। दोनों को तथ्य बनाकर एसडीएम के सामने पेश किया। इसके बाद एसडीएम ने बीएमओ के साथ जाकर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान स्टोर से भारी मात्रा में एक्सपायरी दवा मिली। इन्हें जब्त कर जिला मुख्यालय ड्रग डिपार्टमेंट भेज दिया गया है। जहां जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। मनोहर के अनुसार उसने अपनी बहन का इलाज सरकारी अस्पताल खैरागढ़ में कराया था। जहां से मिली पर्ची लेकर वह दवाई लेने जैन मेडिकल स्टोर गया। सरकारी अस्पताल में गैस की दवा रहते हुए भी डॉक्टर ने उसे बाहरी मेडिकल स्टोर से दवा लेने की सलाह दी। जबकि ये नियमों के खिलाफ है। कोई भी सरकारी डॉक्टर बाहर के मेडिकल स्टोर्स से दवाई नहीं लिख सकता है। लेकिन अफसरों गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण डॉक्टर मनमानी कर रहे हैं। शहर जिलेभर में मेडिकल स्टोर में एक्सपायरी दवाएं बेखौफ बेची जा रही हंै। लगातार शिकायत सामने आने के बाद भी ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारी कार्रवाई के लिए ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस मामले में ड्रग विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। कायदे से अधिकारियों को मेडिकल की जांच करनी है, लेकिन वे कर नहीं रहे हैं।