बीकानेर (राजस्थान)। बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ की जिला कार्यकारिणी की मीटिंग जिला उपाध्यक्ष जगदीश सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हुई। सचिव सचिन गुप्ता ने बताया कि सरकारी डाक्टरों द्वारा अपने घरों में दवा की दुकानें खोलकर आम जनता को लूटने का कार्य किया जा रहा है। इस लूट से आमजन को बचाने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन पर कोई असर न होने पर बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ की गवर्निंग बाडी ने महावीर पुरोहित के नेतृत्व में 27 दिसंबर को व्यवसाय बंद करने का निर्णय लिया है।