नई दिल्ली : दवा कंपनी मैकलियोड फार्मास्युटिकल्स को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मंजूरी मिल गई है।

बाजार नियामक सेबी ने बताया कि इन कंपनी की तरफ से दाखिल किए गए आवेदन को 17-20 मई के दौरान ‘निष्कर्ष’ जारी कर दिया गया। इन कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

इन कंपनियों ने दिसंबर, 2021 से मार्च, 2022 के बीच आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज सेबी के पास जमा कराए थे।

किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है। मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि मैकलियोड का आईपीओ 5,000 करोड़ रुपये का होगा।