पंचकूला। जिला पंचकूला में 22 करोड़ की लागत से फूड और ड्रग टेस्टिंग लैब बनाई जाएगी। सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। इससे शहर में फूड और ड्रग की जांच रिपोर्ट मिलने में अधिक समय नहीं लगेगा। बताया गया है कि यह लैब पंचकूला सेक्टर-1 में बनाए जाने की योजना है। इसका काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। त्योहार के दौरान लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट तीन दिन के अंदर आएगी। अभी बाहरी लैब से जांच कराने में तीन माह का समय लग जाता है। वर्तमान में पंचकूला सहित हरियाणा के सैंपल करनाल स्थित मधुबन लैब में जांच किए जा रहे हैं। पंचकूला में लैब बनने के बाद हरियाणा के सैंपल की जांच यहां होगी। हरियाणा ड्रग कंट्रोल नरेन्द्र विवेक आहुजा ने बताया कि इसकी मांग वर्षों से की जा रही थी। अब सरकार से इसको बनाने की अनुमति मिल गई है। इसके निर्माण के बाद लोगों को राहत मिलेगी। लैब की बिल्डिंग को तीन मंजिल बनाया जाएगा। इसमें पहली मंजिल पर ड्रग से संबंधित जांच होगी, जिसकी रिपोर्ट एक माह के अंदर आएगी। दूसरी मंजिल पर फूड लैब बनाई जाएगी, जिसकी रिपोर्ट एक सप्ताह में मिल जाएगी।