उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कोरोना को लेकर सभी अस्पतालों में हेल्प डेस्क बनाई जाने के निर्देश दिया है। ताकि संक्रमितों को समय पर इलाज व जरूरी मदद मिल सके।

इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरती जाये। उन्होंने कहा कि चीन, उत्तर कोरिया समेत अन्य देशों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अस्पतालों में जाँच व इलाज की सुविधा बढ़ाई जाये। मरीजों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क बनाई जाये।

इसमें मरीजों को सहायता प्रदान की जाये। इसके अलावा बुखार, सर्दी-जुकाम समेत दूसरे लक्षण वाले मरीजों की पहचान की जाये। लक्षणों के आधार पर मरीजों की जाँच कराये। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वालों की जांच करायें।