नई दिल्ली। वैज्ञानिकों ने एक ऐसी नई दवा बनाई है जिसमें ‘नैनो-सबमरीन्स’ भरी रहती है। यह दवा इम्यून सेल्स (प्रतिरक्षा कोशिकाएं) की इतनी ताकत बढ़ा सकती है जिससे वे स्वस्थ टिश्यू को कोई क्षति पहुंचाए बिना ट्यूमर पर धावा बोल सकें। जर्मनी की जोहांस गुटेनबर्ग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, आधुनिक चिकित्सा में रोगियों को ट्यूमर के इलाज या दर्द से निजात दिलाने के लिए दवाएं दी जाती हैं। ये दवाएं इलाज में लक्ष्य किए गए किसी खास अंग की जगह पूरे शरीर में फैल जाती हैं। इस समस्या के समाधान के लिए नैनो कैरियर्स पर गौर किया गया। ये खास प्रकार की सेल्स को साध सकती हैं। इस विधि में दवा के अंदर इतनी सूक्ष्म सबमरीन्स होती हैं जो बाल के एक हजार गुना से ज्यादा बड़ी नहीं होतीं। इन्हें आंखों से नहीं देखा जा सकता।