मुंबई। फार्मा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (ग्लेन फार्मा) मिर्गी की दवा जेनेरिक टॉपिरामेट कैप्सूल को जल्द ही अमेरिका के बाजारों में बेचेगी। अमेरिका के हेल्थ रेगुलेटर ने इस दवा को मंजूरी दे दी है।
बता दें कि टॉपिरामेट कैप्सूल मिर्गी जैसे गंभीर दौरे के इलाज में रामबाण साबित होती है। फार्मा कंपनी का अमेरिकी बाजार में पहले से ही 198 प्रोडक्ट्स का एक मजबूत पोर्टफोलियो है और अभी 50 और दवाओं की मंजूरी का इंतजार है।
ग्लेन फार्मा ने शेयर बाजार को बताया कि अमेरिकी बाजार में टॉपिरामेट कैप्सूल की जबरदस्त मांग है।
अब ये दवा 15 एमएम, 25 एमएम की क्षमता में भी उपलब्ध होगी। ग्लेनमार्क फार्मा की यह दवा जैनसेन फार्मास्युटिकल्स के टॉपामैक्स का एक किफायती विकल्प है। अमेरिकी बाजार में टॉपामैक्स की सालाना बिक्री लगभग 21.9 मिलियन डॉलर की है। ऐसे में कंपनी को उम्मीद है कि टॉपरिमेट कैप्सूल भी अमेरिका के बाजार में अपनी जगह बनाने पर कामयाब होगी।
कंपनी का कहना है कि वह विकास को ज्यादा गति देने के लिए बाहरी पार्टनरशिप पर भी ध्यान दे रही है। फार्मा कंपनी की 11 विश्व स्तरीय मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं और इनका 80 से ज्यादा देशों में संचालन जारी है।