बिहार के रक्सौल में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गैंग का खुलासा हुआ है। शहर के पालनावा थाना क्षेत्र के लौकरिया पंचायत के बजरंग चौक पर  स्थानीय दुकानदारों ने मिलकर इस 6 सदस्यीय गिरोह को पुलिस को सौंपा है। फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर इतने ज्यादा शातिर थे कि उन्होंने कई दुकानदारों से रुपये भी ऐंठ लिए थे। इन्होंने अपने वाहन पर मेडिकल ऑफिसर का बोर्ड लगाया हुआ था।

जब ये बजरंग चौक पहुचे दवा दुकान का जांच करने वहां दुकानदारों को शक हुआ उसके बाद वो लोग अपने स्तर से पता लगाया तब उन लोगों को पता चला की ये सभी फर्जी ड्रग ऑफिसर है और उनके साथ चार पुलिस बन कर आये है वो भी फर्जी ही है। जिसके बाद स्थानीय दुकानदारों ने इस गैंग को बंधक बनाकर पुलिस को सौंप दिया।

 

फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गैंग में इतने लोग शामिल 

फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गैंग के पकड़े गए लोगो का नाम आरोपी आदापुर के सिरिसिया कला निवासी 50 वर्षीय बाबूजान देवान, 21 वर्षीय खुर्शीद आलम, 20 वर्षीय जफर एकबाल, 47 वर्षीय जफर अली, 53 वर्षीय राजकिशोर राम और बेलदरवा के 29 वर्षीय लक्ष्मी कुमार हैं। दुकानदारों ने बताया कि फर्जी मेडिकल ऑफिसर बनकर आए ये लोग बोलने में भी काफी माहिर थे ताकि किसी को इन पर शक ना हो सकें।
उनके बोलेरो गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में पलनवा थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि 6 लोगों को पकड़ा गया है। जिन्हें जांच कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। इस गैंग ने दुकानदारों से जितने पैसे वसूल किए थे पुलिस ने सब बरामद कर लिए हैं।