नोएडा: ‘मुंह में रजनीगंधा, कदमों में दुनिया’ जैसे लुभावने विज्ञापनों से ग्राहकों में प्रसिद्धी पाने वाली पान-मसाला कंपनी रजनीगंधा की नोएडा सेक्टर 2 स्थित कंपनी पर छापा मारा गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने रजनीगंधा का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया है। छापेमारी में खाद्य सुरक्षा विभाग ने करीब 1200 किलो कत्थे को सीज किया है, जिसकी कीमत करीब ढाई करोड़ रुपये बताई जा रही है। साथ ही करीब 12 सेंपल भर कर जांच के लिए भेजे गए हैं।
सहायक आयुक्त खाद्य मेरठ मंडल राम नरेश यादव के मुतािबक, ये छापेमारी लखनऊ मुख्यालय के आदेश पर की गई है। मेरठ मंडल के अधिकारियों सहित जिले के अधिकारी भी छापे मारी में मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि यहां बहुत सारे नियमों की अनदेखी की जा रही थी। लेवलिंग में भी नियमों की अवहेलना हो रही थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी।